भारतीय बाजार में सबसे सस्ते मोबाइल्स बनाने वाली आईटेल कंपनी ने धूम मचा कर रखी है। इस बार itel ने 6,099 रुपये में एक 4G स्मार्टफोन लांच किया है। जिसमे आपको 4GB वचुर्अल RAM मिलती है और 4000 mAH की बैटरी की पावर भी मिलती है। इसकी पूरी जानकारी आप आगे पद सकते है।
itel A05S
स्क्रीन (Screen)
स्क्रीन – इस मोबाइल में आपको 720 × 1612 पिक्सल रेज्ल्यूशन की 6.6 इंच HD+ की एक बड़ी डिस्प्ले मिलती है इसमें 60हर्ट्ज़ की रिफ्रेश रेट और 120हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट मिलती है और ये आईपीएस पैनल के साथ आता है जो की इस प्राइस में बेस्ट डिस्प्ले पैनल है।
प्रोसेसर (Processor)
itel A05S में आपको यूनिसोक स्प्रेडट्रम 9863ए प्रोसेसर देखने को मिलेगा। जो की 8 कोर का प्रोसेसर है जो 1.6गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर काम करता है।
कैमरा (Camera)
itel A05S में 8 मेगापिक्सेल का मैंन कैमरा मिलता है और सेल्फी के लिए आपको 5 मेगापिक्सल का फ़्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। जिससे आप एक डिसेंट लेवल की फोटोग्राफी कर सकते है।
मैमोरी (Storage)
itel ने RAM पर पूरा ध्यान दिया है क्न्योकि दूसरी कंपनीया इस प्राइस में 4GB रेम के साथ ही मोबाइल्स लांच करती है। पर itel ने कस्टमर्स का पूरा ख्याल रखा है और 4GB रेम के साथ 4GB की वचुर्अल रेम का भी विकल्प दिया है। इससे आप itel A05S में 8GB तक रेम को बड़ा सकते हो। और इसमें आपको 64GB की स्टोरेज मिलेगी। जिसको आप मेमोरी कार्ड लगा कर और भी बड़ा सकते है
बैटरी (Battery)
itel ने A05S में 4000 mAH की बैटरी की पावर दी है इसमें Type-C सपोर्ट के साथ आती है जिसे चार्ज करने पर एक दिन का बैटरी टाइम दे देता है।
यूजर इंटरफ़ेस (UI)
itel ने A05S मॉडल में एंड्रॉयड 13 गो एडिशन के साथ मार्किट में उतारा है। ‘गो’ एडिशन होने से इस मोबाइल में स्मूथ प्रोसेसिंग, बैटरी का कम इस्तमाल और नेटवर्क कनेक्टिविटी में अच्छा परफॉर्म करता है।
अन्य फीचर्स (Other Features)
itel A05S में ड्यूल 4G सिम का सपोर्ट मिलता है जिससे आप दोनों सिम स्लॉट में 4G सिम का इस्तमर कर सकते हो। इसमें रियर साइड फिंगरप्रिंट दिया हुआ है। जो फ़ास्ट काम करता है इसमें आपक अलग से मेमोरी कार्ड लगा सकते हो और ये मोबाइल 3.5 mm हैडफ़ोन जैक के साथ आता है।
4g mobile under 7000 rupees itel A05s price and specifications
मूल्य (प्राइस) | 6,099 रूपये (6,099 INR) |
स्क्रीन साईज़ | 6.6 inch |
स्क्रीन रेज्ल्यूशन | HD+ (1600 x 720) |
फीचर्स | 60Hz Refresh Rate, 120Hz Touch Sampling Rate, 270PPI Pixel density मैमोरी |
प्रोसेसर चिपसेट | Unisoc SC9863A |
प्रोसेसर कोर | octa-core |
प्रोसेसर क्लॉक स्पीड | 1.6GHz |
रियर कैमरा | 8MP |
सेल्फी कैमरा | 5MP |
रैम | 4GB RAM + 4GB RAM (वचुर्अल रैम) |
स्टोरेज | 64GB |
बैटरी | 4000mAh |
Type-C | हाँ (Yes) |
फिंगरप्रिंट | रियर साइड |
हेडफोन जैक | हाँ (3.5mm) |