मेटा ने रेबेन के साथ मिलकर हॉलीवुड मूवीज जैसा AI चस्मा बनाया जो कपड़ो से लेकर आपातकालीन स्तिथि में आपकी मदत करेगा। |Meta Ray-ban glasses specifications

हॉलीवुड फिल्मो में जैसा दिखाया जाता है वैसा ही टेक्नोलॉजी वाला चस्मा मेटा (जिसका नाम पहले फेसबुक था) ने रेबेन के साथ मिलकर बनाया है इसमें वो तमाम सुविधाएं आपको मिलेगी जो AI पूरी कर सकता है, ये कोई भी पाठ का अनुवाद कर सकता है, ये आपको जगह का मार्गदर्शन कर सकता है, कपड़ो के मिलान वाले विकल्प बता सकता है , कोई भी स्थल की पहचान कर सकता है।

मार्क जुकरबर्ग ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमे वो अपने AI चश्मे से एक शर्ट निकल कर AI से पूछा की मुझे इसमें मैचिंग का कोई विकल्प बताओ। और AI चश्मे ने उनकी वॉइस का कमांड लिया कोई आवाज के साथ उत्तर देते हुए उनको उस शर्ट से मैच करते हुए विकल्प बताये।

दूसरे वीडियो में मार्क जुकरबर्ग ने AI चश्मे से पूछा ” हे मेटा, देखो और मुझे बताओ की यह मीम अंग्रेजी में क्या कह रहा है। फिर AI चश्मे ने उस पेज को रीड करते ही उसका अनुवाद इंग्लिश भाषा में दे दिया।

चश्मे में बहुत ही विशेष एआई-संचालित क्षमताएं हैं जो उनमें लगे कैमरे और माइक्रोफोन का इस्तमाल करती हैं। ये विशेषताएं चश्मे को यह समझने और उस पर काम करने में सक्षम बनाती हैं कि वे क्या “देखते हैं” और “सुनते हैं। इसमें चस्मा धारक क्या देख रहा है और क्या बोल रहा है इन सभी का ध्यान रखते हुए ये चस्मा अपनी AI का उपयोग करता है और बेहतर उत्तर दे पाता है।

Meta Rayban glasses specifications
image source credit: meta.com

मेटा ने बताया है की अभी इस टेक्नोलॉजी पर काम चल रहा है और इसे टेस्ट करते के लिए कुछ चुनिंदा लोगो को दिया जायेगा और इसकी AI टेक्नोलॉजी को और बेहतर बनाया जायेगा।

मेटा चश्मे को उसके केस में चार्ज किया जाता है और ये फुल चार्ज होने में 4 घंटे का समय लेता है। इसमें स्मार्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। एक बार चार्ज होने के बाद 36 घंटे तक का बैटरी लाइफ दे सकता है और इसका केस पतला है और आपकी पिछली जेब या बैग में फिट बैठ जायेगा।

Meta Rayban glasses specifications
image source credit: meta.com

मेटा ने इसकी शुरुवाती मूल्य (Price) $299 रखा है आप इसे मेटा के ऑफिसियल स्टोर से खरीद पाएंगे।

5/5 - (2 votes)
Share your Friends 😊
BestMobileDekho Team
BestMobileDekho Team
Articles: 20

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *