Best 5G OnePlus Mobile Under 30000

महंगाई के समय में 30,000 रूपये अच्छे स्मार्टफोन मिलना थोड़ा मुश्किल हो गया है जो स्मार्टफोन चुने है वो 30,000 रूपये के बजट के सबसे बेस्ट स्मार्टफोनस है। हम आपके लिए Best OnePlus Mobile Under 30000 के मोबाइल लेकर आये है वो सभी 5G फ़ोन्स है, इनमे अच्छा प्रोसेसर, अच्छी डिस्पल, अच्छी बैटरी और अच्छे स्पेसिफिकेशन है।

OnePlus एक प्रीमियम फ़ोन्स बनाने वाला ब्रांड है जो की पहले हाई रेंज के फ़ोन्स निकलता था लेकिन जब से OnePlus ने बजट रेंज में भी अपनी छाप छोड़ी है तब से एक आम आदमी भी OnePlus का मोबाइल खरीदने लगा है अगर आपको OnePlus का बेस्ट मोबाइल खरीदना है तो Bestmobiledekho.com आपके लिए लाया है 30,000 रूपये में OnePlus के बेस्ट मोबाइल्स जो आपकी मदद करेंगे बेस्ट मोबाइल चुनने में।

OnePlus Nord 2T 5G

Best 5G OnePlus Mobile Under 30000

इस स्मार्टफोन का लुक बहुत ही प्रीमियम है बैक साइड गोरिल्ला गिलास 5 की प्रोटेक्शन दी है गिलास बैक मेट फिनिश में आता है इसकी बिल्ड क्वालिटी बहुत बढ़िया है और इसका वेट डिस्ट्रीब्यूशन भी काफी ठीक है आइये इसके स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानते है।

Display (डिस्प्ले)

इस स्मार्टफोन में 16.3cm (6.43′) इंच की फुल्ली एमोल्ड डिस्प्ले दी है जो की 90Hz रेफ़्रेसे रेट पर काम करती है  जिससे आपका मल्टिमीडिए एक्सपीरयंस काफी अच्छा रहेगा और रही बात डिस्प्ले प्रोटेक्शन की तो Oneplus ने इसमें गोरिल्ला गिलास 5 की प्रोटेक्शन दी है। और आपको इंडिस्प्ले फिंगरप्रिंट मिल जायेगा।

Processor (प्रोसेसर)

कोई भी स्मार्टफोन में प्रोसेसर की भूमिका अहम् होती है प्रोसेसर को देखकर पता लग जाता है की मोबाइल की हैवी टास्क करने की कितनी केपिसिटी है।  इस स्मार्टफोन में हमको मिलता है एक बेस्ट बजट लेवल का फ्लैक्षिप MediaTek Dimensity 1300 प्रोसेसर UFS 3.1 का स्टोरेज है। । जिससे आप इस स्मार्टफोन से अच्छे लेवल की गेमिंग बेस्ट ग्राफ़िक्स के साथ कर पाओगे। यह प्रोसेसर इमेज प्रोसेसिंग काफी अच्छे से कर लेता है। और इस प्रोससर से स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस काफी अच्छी हो जाती है। 

Camera (कैमरा)

इसमें आपको 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिलता है जो OIS को सपोर्ट करता है इससे बनाया गया वीडियो इस्टेबल रहता है और वीडियो को प्रोफेसनल लुक देता है इसके साथ में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा है और 2 मेगापिक्सल का माइक्रो लैब्स भी दिया है। और फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा है।जो कि एक एवरेज फोटो लेता है। ये प्राइस में टॉप फाइव स्मार्ट फोन्स है जो कैमराज के लिए 30,000 के अंदर डेफिनेटली फिट होता है, काफी अच्छी क्वालिटी है।

Battery Life (बैटरी)

बात करूँ बैटरी लाइफ की तो यहाँ 4500 एमएएच की बैटरी है। 80 वॉट का चार्जर है। वो बहुत फास्ट चार्ज करता है। आधे घंटे के अंदर फुल चार्ज हो जाता है। स्क्रीन टाइम की बात करें तो साढ़े 5-6 घंटे का स्क्रीन ऑन टाइम मिलता है।अगर आप नॉर्मल यूसर हो तो 1 दिन का बैटरी लाइफ मिल जाएगा।

                              Read More – Fast charging mobile under 10,000

OnePlus 10R 5G

Best 5G OnePlus Mobile Under 30000

यह मोबाइल इस बजट का सबसे अच्छा मोबाइल है और यह मोबाइल बहुत लोगो का पसंदिता मोबाइल्स में से एक है। OnePlus का यह मोबाइल फ्लैक्षिप चिपसेट आने वाला बजट स्मार्टफोन है इस मोबाइल का लुक भी बहुत अच्छा है

Display (डिस्प्ले)

इस मोबाइल में 6.7 FHD+ अमोलेड डिस्प्ले है जो की 120hz रेफ्रेश रेट पर काम करती है गोरिल्ला 5 की प्रोटेक्शन है और 360hz का टच सैंपलिंग रेट है जो इस डिस्प्ले को बहुत ही अच्छा बनती है

Processor (प्रोसेसर)

इस मोबाइल में सबसे अच्छी बात यह है की इस प्राइस रेंज में आपको एक फ्लैक्षिप रेंज का प्रोसेसर मिलता है इसमें MediaTek Dimensity 8100 Max प्रोसेसर मिलता है इस मोबाइल की परफॉर्मन्स बहुत ही ज्यादा अच्छी है इस मोबाइल में आप काफी अच्छी लेवल की गेमिंग अच्छे ग्राफिक्स पर कर सकते है यह प्रोसेसर 9 5g बेंड को सपोर्ट करता है।

Camera (कैमरा)

इसमें आपको मिलता है एक 50 मेगापिक्सेल का मेन कैमरा जो की एक प्रोफेसनल फोटोज क्लिक करता है इस कैमरा में OIS है इसमें Sony IMX766 फ्लैक्षिप सेंसर लगा हुआ है। 8 मेगापिक्सेल का f/2.2, 15mm, 120˚ (ultrawide) और इसमें 2Mp का माइक्रो सेंसर है इसमें आप मेन कैमरा से 4k 30 fps तक रिकॉर्ड कर पाओगे।

Battery Life (बैटरी)

इसमें आपको 5000 mAh की बैटरी मिलती है और साथ ही 80 वाट की चार्जिंग है जो आपकी बैटरी को लगभग 30 मिनिट्स में फुल कर देगी इसमें 150 वाट चार्जर ऑप्शन है जो की इसके अपडेटेड वर्सन में है। स्क्रीन टाइम की बात करें तो 6 – साढ़े 6 घंटे का स्क्रीन ऑन टाइम मिलता है। अगर आप नॉर्मल यूसर हो तो 1 दिन का बैटरी लाइफ मिल जाएगा।

इस स्मार्टफोन की प्राइस वैसे तो 34000 है पर ये सेल्स पर 30000 के अंदर आ जाता है

Conclusion

OnePlus 10R 5G मोबाइल आपके लिए बेस्ट है क्यांकि इसका प्रोसेसर पिछले साल का फ्लैक्षिप प्रोसेसर है और इस प्राइस रेंज में ये मोबाइल वैलुए फॉर मनी है

5/5 - (2 votes)
Share your Friends 😊
BestMobileDekho Team
BestMobileDekho Team
Articles: 20

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *