Best Keypad Mobile Under 500 to 1000 Rupees | 500 से 1000 रुपये तक के बेस्ट कीपैड मोबाइल

हेलो दोस्तों, अगर आप 500 रूपये से लेकर 1000 रूपये तक का मोबाइल (Best Keypad Mobile Under 500 to 1000 Rupees) ढूंढ रहे हो तो आप बिलकुल सही जगह आये हो। आजकल कम कीमत में एक अच्छा मोबाइल ढूंढ़ना बहुत ही मुस्कल हो गया है बात करे कीपैड मोबाइल की तो इसके बारे में तो कोई भी जानकारी आसानी से उपलब्ध नहीं हो पाती है।

इस समस्या को दूर करने के लिए हमारे द्वारा एक छोटा सा प्रयास किया है इसमें आपकी इसी समस्या का समाधान लेकर हम आज इस लेख में लाये है जो आपको अपने लिए 500 रूपये से लेकर 1000 रूपये तक का बेस्ट मोबाइल खोजने में मदद करेगा।


मानदंडCriteria (Best Keypad Mobile Under 500 to 1000)

500 रूपये से 1000 रूपये तक का मोबाइल लेने के लिए हमने एक मानदंड (Criteria) रखा है। जिसमे आपको बताया जायेगा ही इस मूल्य के मोबाइल में क्या क्या विशेषताएँ (Features) होनी चाहिए।

  • दो सिम वाला हो।(Dual Sim)
  • कम से कम TFT डिस्प्ले होनी चाहिए।
  • 800mAh की बैटरी होनी चाहिए।
  • जिसमे 8GB मेमोरी कार्ड लगता हो।
  • FM रेडियो चलता हो।
  • 2G सपोर्ट करता हो।
  • टोर्च होनी चाइये।

हमारा मानदंड (Criteria) सेट है। तो चलिए देखते है की कौन कौन से मोबाइल्स है जो ये मानदंड (Criteria) को पूरा करते है। अधिक जानकारी के लिए इस लेख को पूरा पढ़िए।


500 से 1000 रुपये तक के बेस्ट कीपैड मोबाइल | Best Keypad Mobile Under 500 to 1000


ikall K14 (Keypad Mobile Under 500 to 1000)

सबसे पहला मोबाइल की बात करे तो ikall K14 है। इस प्राइस में ये बहुत अच्छा मोबाइल है। ये एक दो सिम (Dual Sim) वाला मोबाइल है। इसमें 1.8 इंच (4.57 सेमी) की डिस्प्ले मिलती है।

इसमें 128×160 (Pixel resolution) पिक्सेल का रेसोलुशन आता है। साथ ही इसमें 32MB (RAM) रैम के साथ 8GB का मेमोरी कार्ड भी सपोर्ट करता है।

इसमें 1000 mAh की बैटरी मिलती है जो फ़ास्ट चार्जिंग हो भी सपोर्ट करती है। इसमें आपको म्यूजिक प्लेयर, विडिओ प्लेयर, कैलकुलेटर, FM रेडिओ, ब्लूटूथ, कैलेंडर मिलता है। और साथ ही इसमें आपको टॉर्च भी मिलेगी। इसमें 3.5mm का जैक भी मिलेगा जिसके जरिये आप ईरफ़ोन से गाने भी सुन सकते है।

अगर आप ऐसा ही मोबाइल ढूंढ रहे थे हो आपको इस मोबाइल को खरीदने का विचार जरूर बनाना चाहिए। ये मोबाइल amazon पर उपलब्ध है इस मोबाइल की अधिक जानकारी के लिए आप निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर के देख सकते है।

Best Keypad Mobile Under 500 to 1000

विशेषताएँ (Features)

Model NumberK14 
SIM TypeDual Sim
Display Size4.57 cm (1.8 inch)
Resolution128×160 pixel resolution
RAM‎32 MB
Internal Storage64 MB
Expandable Storage8GB
CameraN/A
FlashN/A
Network Type2G GSM
Audio Jack3.5 mm
FM RadioYes
FM Radio RecordingN/A
Battery Capacity1000 mAh
Talk Time5-6 hours 
Weight‎170 g

ANGAGE A5360 (Keypad Mobile Under 500 to 1000)

इस मोबाइल में आपको पहले वाले मोबाइल से भी ज्यादा अच्छे विशेषताएँ (Features) मिलेगी। ये मोबाइल भी दो सिम (Dual Sim)  के साथ आता है। इसमें 1.77 इंच (4.5 सेमी) की डिस्प्ले साथ देखने को मिलता है।

इसमें 128×160 (Pixel resolution) पिक्सेल का रेसोलुशन आता है। इसमें 0.3MP का कैमरा है। जो की LED फ़्लैश के साथ आता है।

ये मोबाइल 2G GSM को सपोर्ट करता है। इसमें टोर्च भी मिलती है। मल्टीमीडिया की बात करे तो इसमें MP3/MP4 प्लेयर, FM रेडिओ,ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ, कैलेंडर मिलता है। इसमें 1100 mAh की बैटरी मिलती है जिससे 9 घंटे का बैटरी लाइफ मिलता है।

इसमें 64MB (RAM) रैम के साथ 32GB का मेमोरी कार्ड भी सपोर्ट करता है। इसका 300g का वजन है। इसमें 3.5mm का जैक भी मिलेगा जिसके जरिये आप ईरफ़ोन से गाने भी सुन सकते है।

ये मोबाइल flipkart पर उपलब्ध है इस मोबाइल की अधिक जानकारी के लिए आप निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर के देख सकते है।

Best Keypad Mobile Under 500 to 1000

विशेषताएँ (Features)

Model NumberA5360
SIM TypeDual Sim
Display Size4.5 cm (1.77 inch)
Resolution128 x 160 Pixels
RAM64 MB
Internal Storage64 MB
Expandable Storage32 GB
Camera0.3MP Rear Camera
FlashTorch
Network Type2G GSM
Audio Jack3.5 mm
FM RadioYes
FM Radio RecordingYes
Battery Capacity1100 mAh
Talk Time9 Hours
Weight300 g

Snexian Rock R1 (Keypad Mobile Under 500 to 1000)

ये मोबाइल (बेस्ट मोबाइल फ़ोन अंडर 500 से 1000) भी आपको दो सिम (Dual Sim) के साथ देखने को मिलेगा।  इस मोबाइल फ़ोन में 1.77 इंच (4.5 सेमी) की डिस्प्ले मिलेगी। जो 720p का रेसोलुशन (resolution) को सपोर्ट करती है।

इसमें म्यूजिक प्लेयर, विडिओ प्लेयर, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ, कैलेंडर मिलता है। ये मोबाइल 3.5 mm जैक के साथ आता है। इसमें बिना ईरफ़ोन के आप FM रेडियो सुन सकते हो। ये बहुत अच्छा Features है और बहुत कम मोबाइल फ़ोन्स में देखने को मिलता है।

इसमें 0.3 MP का रियर कैमरा मिलेगा। और यह मोबाइल 1000 mAh की बैटरी के साथ आता है जो 8 से 9 घंटे का बैटरी लाइफ दे देता है। इसमें 16MB (RAM) रैम के साथ 8GB का मेमोरी कार्ड भी सपोर्ट करता है। इसका 200g का वजन है। और मोबाइल फ़ोन से बहुत ही हल्का लगता है।

ये मोबाइल amazon पर उपलब्ध है इस मोबाइल की अधिक जानकारी के लिए आप निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर के देख सकते है।

Best Keypad Mobile Under 500 to 1000

विशेषताएँ (Features)

Model NumberRock R1
SIM TypeDual Sim
Display Size4.5 cm (1.77 inch)
Resolution‎720p
RAM‎16 MB
Internal Storage64 MB
Expandable Storage8 GB
Camera0.3MP Rear Camera
FlashTorch
Network Type2G GSM
Audio Jack3.5 mm
FM RadioYes
FM Radio RecordingN/A
Battery Capacity1000 mAh
Talk Time5-6 Hours
Weight‎200 g

500 रूपये के और अधिक मोबाइल के बारे में जानने के लिए यहा क्लिक करें।


4.9/5 - (7 votes)
Share your Friends 😊
BestMobileDekho Team
BestMobileDekho Team
Articles: 20

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *