Redmi Note 12 Pro Plus 5G Specifications and Review

हेलो फ्रेंड्स हम आपके लिए लाये है Redmi Note 12 Pro Plus 5G का first impression और specifications. यह मोबाइल इंडिया में 5 जनवरी को लॉन्च हो रहा है यह एक बेस्ट बजट कॉम्पेक्ट स्मार्टफोन होने वाला है जिस बजट प्राइस रेंज में यह आएगा उस प्राइस में यह बेस्ट मोबाइल हो सकता है।

हेलो फ्रेंड्स हम आपके लिए लाये है Redmi Note 12 Pro Plus 5G का first impression और specifications. यह मोबाइल इंडिया में 5 जनवरी को लॉन्च हो रहा है यह एक बेस्ट बजट कॉम्पेक्ट स्मार्टफोन होने वाला है जिस बजट प्राइस रेंज में यह आएगा उस प्राइस में यह बेस्ट मोबाइल हो सकता है।

Redmi Note 12 Pro Plus 5GRedmi Note 12 Pro 5G

Box (बॉक्स के अंदर)

इसके बॉक्स में आपको 120W चार्जर, type सी चार्जिंग केबल, बैक केस, सिम इजेक्टर पिन और मोबाइल मिलता है।

Looks & Design (लुक्स एंड डिजाइन)

इसका लुक पिछली सीरिज के लुक से काफी अच्छा है इसका वजन 208g है और मोटाई 8.9 mm है इसमें ग्लॉसी बैक गिलास दिया हुआ है जो इसके लुक को और भी अच्छा लुक देता है हालाँकि इसके गिलास पर थोड़े बहुत फिंगरप्रिंट के निशान आते है पर नोटिस में नहीं आते। कोनसा गिलास प्रोटक्शन है अभी तक कंपनी ने इस बारे में कुछ कहा नहीं लेकिन बात करे इसके लुक्स की तो यह हाथ में बहुत अच्छा लुक देता है और इसमें IP53 की रेटिंग मिलती है।

Processor (प्रोसेसर)MediaTek Dimensity 1080 5G

इसमें आपको मिलता है MediaTek Dimensity 1080 5G यह नया प्रोसेसर है और काफी अच्छी पर्फोमन्स है यह पूरी तरह से गेमिंग क लिए तो नहीं लेकिन लाइट गेमिंग बहुत अच्छी हो जाएगी 3000mm2 लार्ज वेपोर चैम्बर कूलिंग सिस्टम है जिससे यह मोबाइल ज्यादा हीट होने से बच जाता है इसमें हैवी टास्क करने पर भी 42 डिग्री टेम्प्रेचर से ज्यादा नहीं जायेगा। इसमें LPDDR4x Ram का स्पोर्ट है और UFS 2.2 रोम का भी स्पोर्ट है।

Display (डिस्प्ले)

6.67′ FHD+ AMOLED है जो की 120Hz की रेफ्रेश रेट पर काम करती है इससे आपको मोबाइल एक्सप्रिएंस बहुत अच्छा मिलेगा। 900 nits की ब्रिटनेस है 240hz टच सेम्पलिंग रेट है गोरिल्ला गिलास 5 की प्रोटेक्शन दी है इसमें रेडमी ने एक नया फीचर 1920hz PWM Dimming लाये है इसमें लौ ब्रिटेनेस में भी डिस्प्ले क अच्छे कलर्स दिखेंग।

 

Battery (बैटरी)      Xiaomi Redmi Note 12 Pro Plus 5G Battery

बैटरी ; इसमें 4980mAh की बैटरी मिलती है और इसके साथ ही आपको 120w का चार्जिंग सपोर्ट मिलता है इससे मोबाइल की बैटरी 19 मिनिट्स में फुल चार्ज हो जाएगी। और इसका बैटरी बैकअप भी बहुत अच्छा है मल्टी यूजर के लिए आराम से 1 दिन निकाल देगी।

Camera (कैमरा)

इसमें आपको 200mp का मेेन कैमरा मिलता है जो काफी अच्छी फोटोज क्लिक करता है इसमें OIS का सपोर्ट मिलता है जिससे वीडियो ज्यादा शेक्की नहीं होती है इसमें ज्यादा से ज्यादा 4K 30 FPS पर शूट कर सकते है। दूसरे कमरे की बात करे तो 8mp का अल्ट्रा वाइल्ड कैमरा मिलता है जोअच्छी फोटोज क्लिक करता है और तीसरा कैमरा 2mp का माइक्रो कैमरा है 200mp कैमरा से अच्छी फोटोज आती है इसकी ऑप्टिमाज्शन अच्छी है लौ लाइट में काफी अच्छा परफॉर्म करता है 16mp का सेल्फी कैमरा है जो की डिसेंट पिक्स लेता है


Check Price

5/5 - (2 votes)
Share your Friends 😊
BestMobileDekho Team
BestMobileDekho Team
Articles: 20

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *